रविवार की रात 17वें ग्रीष्म पैरालंपिक खेलों का समापन समारोह पेरिस में शानदार रूप से आयोजित किया गया।
28 अगस्त से 8 सितंबर तक करीब 170 प्रतिनिधिमंडलों के 4 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने 22 खेलों की 549 इवेंट्स की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और साहस, संकल्प, प्रेरणा, समानता का पैरालंपिक मूल्य दर्शन दिखाया।
चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने 19 खेलों की 302 इवेंट्स की स्पर्द्धा में हिस्सा लेकर कुल 94 स्वर्ण, 76 रजत और 50 कांस्य पदक जीते। चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल लगातार छठी बार पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा। चीनी खिलाड़ियों ने तैराकी, ट्रैक एंड फील्ड, वेट लिफ्टिंग व साइक्लिंग आदि इवेंट्स में 20 विश्व रिकार्ड स्थापित किये।
(CRI)