एशियाई विकास बैंक ने 11 दिसंबर को वर्ष 2024 एशिया विकास परिदृश्य की पूर्व रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया कि एशियाई विकास बैंक ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के विकासशील समुदाय की 2024 आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया और वर्ष 2025 में आर्थिक वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत होगी।
रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2025 में घरेलू मांग कमजोर होने से दक्षिण एशिया में आर्थिक वृद्धि शिथिल होगी।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस क्षेत्र के विकासशील आर्थिक समुदाय की वृद्धि बनी रहेगी,लेकिन नयी अमेरिकी सरकार के नीतिगत ख़तरे से इस क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा और महत्वपूर्ण नीतियों की अनिश्चितता करीब आ रही है।
इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गयी कि भू राजनीतिक तनाव से प्रमुख वस्तुओं की कीमतों और वैश्विक वित्तीय बाजारों का उतार-चढ़ाव बड़ा होने की संभावना है।
(CRI)