चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 16 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में चीन-भारत सीमा मुद्दे पर सवाल के जवाब में बताया कि हाल ही में चीन और भारत के नेताओं न कज़ान में भेंटवार्ता में सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की भेंट व्यवस्था की भूमिका अच्छी तरह निभाने पर अहम समानता बनायी थी। अब दोनों पक्षों के विशेष प्रतिनिधि नये दौर की वार्ता के लिए घनिष्ठ संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि अगर इस पर नयी ख़बर होगी, तो चीनी पक्ष इसे समय पर जारी करेगा।
(CRI)