चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 दिसंबर की दोपहर के बाद मकाऊ में मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के प्रमुख प्रशासक हे ईछंग से मुलाकात की।
शी चीनफिंग ने हे से कहा आप ने मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार का नेतृत्व कर मकाऊ के विभिन्न जगतों को एकजुट कर चौतरफा तौर पर दृढ़ता से एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति लागू की। विभिन्न कार्यों में नयी प्रगति प्राप्त हुई और समृद्ध व स्थिर विकास हुआ। केंद्रीय सरकार आपके और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के कार्यों की प्रशंसा करती है।
हे ईछंग ने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार और मकाऊ के नागरिकों की ओर से शी और उनकी पत्नी का जोशपूर्ण स्वागत व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रपति शी और केंद्रीय सरकार के विश्वास और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।
(CRI)