चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 दिसंबर की दोपहर के बाद मकाऊ में मातृभूमि में मकाऊ की वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेने वाले हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ से भेंट की।
शी ने कहा कि एक देश दो व्यवस्थाओं का अभ्यास नये चरण में दाखिल हुआ है। राष्ट्र कांगकांग पर बड़ी आशा बांधता है ।
ली च्याछाओ ने कहा क वे हांगकांग का नेतृत्व कर आर्थिक विकास के लिए पूरा संघर्ष करेंगे और जनजीवन सुधारेंगे।
(CRI)