नववर्ष की पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक नववर्ष संदेश दिया। हाल के दिनों में चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र पुलिस बल के सैनिकों ने रेडियो, टीवी और इंटरनेट से शी चिनफिंग का संदेश सुना और देखा। सैनिकों ने कहा कि शी चिनफिंग का संदेश प्रेरणादायक है। वे अवश्य ही भरोसे पर खरा उतरकर प्रयास जारी रखेंगे।
चीनी नौसेना के सछ्वान जहाज पर तैनात सैनिक यू हाओमिंग ने कहा कि नए युग में शी चिनफिंग की परवाह से नौसेना के विकास में लगातार नई प्रगति हुई है। विभिन्न प्रकार के नए उपकरण क्रमशः लगाए गए। चीनी नौसेना दुनिया की प्रथम श्रेणी की नौसेना की ओर से बढ़ रही है। नए साल में हम सेन्याभ्यास मजबूत करेंगे और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में योगदान करेंगे।
शीत्सांग (तिब्बत) के सैन्य क्षेत्र के सैनिक वांग छिनमिंग ने कहा कि हम पूरानी पीढ़ी के सैनिकों की भावना का विकास करते हुए सीमांत क्षेत्र में साहस के साथ अपनी क्षमता उन्नत करेंगे और हमेशा सतर्क रहते हुए देश की रक्षा करेंगे।
सशस्त्र पुलिस बल के सैनिक फांग पो ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने नववर्ष संदेश में कहा कि वर्ष 2024 में हम एक साथ चले, एक साथ सुख-दुख का सामना किया। सीमांत क्षेत्र के सैन्य शिविर में हम और गहन रूप से महसूस करते हैं। हम इस भावना और विचारधारा को प्रशिक्षण की प्रेरणा में बदलेंगे और सभी मिशन पूरा करेंगे।
(CRI)