चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 8 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश की तिंगरी काउंटी में भूकंप के बाद की राहत स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार के सम्बंधित विभागों ने राष्ट्रीय भूकंप स्तर दो आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है और भूकंप राहत कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि 7 तारीख को शीत्सांग के शिकाजे शहर की तिंगरी काउंटी में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अहम निर्देश देकर पीड़ित व्यक्तियों की तलाशी और बचाव करने और घायलों के इलाज की पूरी कोशिश करने की मांग की। उन्होंने पीड़ितों का समुचित बंदोबस्त करने, भूकंप की निगरानी मज़बूत करने, समय पर राहत सामग्री पहुंचाने, नष्ट हुए बुनियादी संस्थापन की बहाली करने और आम लोगों के बुनियादी जीवन को सुनिश्चित करने की मांग भी की। चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने निर्देश जारी किया, बचाव कार्यों को व्यवस्थित करने और मृतकों की संख्या को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की मांग की। 7 तारीख को चीनी उप प्रधान मंत्री चांग क्वोछिंग सम्बंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लेकर बचाव कार्य के निर्देशन के लिए भूकंप ग्रस्त क्षेत्र गये हैं।
चीनी प्रवक्ता ने कहा की वर्तमान में, पहले खेप की केंद्रीय आपदा राहत सामग्री आपदा क्षेत्र में पहुंच गयी, तिंगरी काउंटी में भूकंप से क्षतिग्रस्त सड़क खंड खोल दिए गए हैं और काउंटी सीट और तिंगरी काउंटी के कई शहरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
(CRI)