पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने 20 जनवरी को एक बयान में कहा कि चीनी सहायता से निर्मित नए ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को उसी दिन आधिकारिक तौर पर चालू कर दिया गया।
स्थानीय समयानुसार 20 तारीख को लगभग 11 बजकर 14 मिनट पर, ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान का स्वागत किया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक यात्री विमान रनवे पर आसानी से उतरा और उतरने के बाद उसका “वाटरगेट सलामी” के साथ स्वागत किया गया। रक्षा एवं विमानन मंत्री ख्वाजा आसिफ, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती तथा सरकार एवं पीसीएए के वरिष्ठ अधिकारियों ने विमान का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने हवाई अड्डे के उद्घाटन पर बधाई दी। एक बयान में उन्होंने सभी पाकिस्तानी लोगों की ओर से चीन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नया हवाई अड्डा पाकिस्तान-चीन मैत्री का प्रतीक है।
पाकिस्तान में चीन द्वारा सहायता प्राप्त नए ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में स्थित है। इसका निर्माण अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ था। यह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की एक प्रमुख परियोजना है जिसका निर्माण 2024 में पूरा कर आधिकारिक तौर पर संचालन के लिए पाकिस्तान को सौंप दिया गया।
बता दें कि नया ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एक 4F-स्तर का हवाई अड्डा है, जिसका टर्मिनल भवन क्षेत्र लगभग 14,300 वर्ग मीटर, रनवे की लंबाई 3,658 मीटर और कुल उपयोग योग्य चौड़ाई 75 मीटर है। एप्रन को 5 पार्किंग स्थलों में विभाजित किया गया है और इसमें विश्व के सबसे बड़े नागरिक विमानों को खड़ा किया जा सकता है।
(CRI)