नेपाल सरकार ने दक्षिणी ढलान से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए परमिट शुल्क बढ़ा दिया है। एक नेपाली अधिकारी ने 22 जनवरी को यह जानकारी दी।
नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी माधव अधिकारी ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के संवाददाता बताया कि नया शुल्क मानक इस वर्ष 1 सितंबर से लागू किया जाएगा, इसलिए इस वसंत पर्वतारोहण सत्र के दौरान माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों को अभी भी पुराने शुल्क के अनुसार ही भुगतान करना होगा।
नेपाल सरकार द्वारा अनुमोदित नई शुल्क अनुसूची के अनुसार, वसंत और शरद ऋतु के चढ़ाई मौसम में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए विदेशियों के लिए परमिट शुल्क क्रमशः 11,000 अमेरिकी डॉलर और 5,500 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर क्रमशः 15,000 अमेरिकी डॉलर और 7,500 अमेरिकी डॉलर हो जाएंगे। शीतकालीन एवं वर्षा ऋतु के परमिट शुल्क 2,750 डॉलर से बढ़कर 3,750 डॉलर हो जाएंगे।
नेपाली पर्वतारोहियों के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की परमिट फीस भी 75,000 नेपाली रुपए (545 डॉलर) से बढ़ाकर 1,50,000 नेपाली रुपए (1,090 डॉलर) कर दी गई है।
नेपाल ने आखिरी बार जनवरी 2015 में माउंट एवरेस्ट चढ़ाई परमिट शुल्क समायोजित किया था।
(CRI)