यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 23 फरवरी को कहा कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाए या देश में शांति आ जाए, और अगर यूक्रेन के लोग सच में चाहें कि वो इस्तीफा दें, तो वो तुरंत पद छोड़ने को तैयार हैं। यह बात यूक्रेनी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स-यूक्रेन ने बताई है।
ज़ेलेंस्की ने यह भी बताया कि 24 फरवरी को कीव में “यूक्रेन-नॉर्डिक-बाल्टिक प्लेटफ़ॉर्म” नाम की एक बड़ी समिट होने वाली है। इसमें 37 देशों के नेता हिस्सा लेंगे। इनमें से 13 देशों के नेता तो कीव में ऑफ़लाइन मौजूद रहेंगे, जबकि 24 देशों के नेता ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस मौके पर ज़ेलेंस्की यूरोपीय देशों के साथियों से एक अलग मीटिंग बुलाने का सुझाव देंगे, जिसमें यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर गारंटी दी जाए।