रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में ट्रम्प सरकार ने 5 अरब 30 करोड़ डॉलर की “विदेशी सहायता निधि” पर रोक हटा दी है, जिसमें थाईवान को दी जाने वाली 87 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता भी शामिल है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 26 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सम्बंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन सम्बंधित रिपोर्टों पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र को सैन्य सहायता दी जाने से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का गंभीर उल्लंघन किया जाता है, चीन की संप्रभुता और सुरक्षा हितों का गंभीर उल्लंघन किया जाता है, इससे “थाईवान स्वतंत्रता” की अलगाववादी ताकतों को गंभीर रूप से गलत संकेत भेजा जाता है। चीन हमेशा इसका कड़ा विरोध करता है। हम अमेरिका से थाईवान को हथियार देना बंद करने तथा थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कमजोर करना बंद करने का आग्रह करते हैं। चीन स्थिति के विकास पर बारीकी से नज़र रखेगा और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करेगा।
(CRI)