स्थानीय समयानुसार 6 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि नाटो देशों ने अभी भी पर्याप्त भुगतान नहीं किया है। यदि नाटो देश “भुगतान नहीं करेंगे”, तो अमेरिका “रक्षा नहीं करेगा”।
डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले भी धमकी दी थी कि यदि अमेरिका के सहयोगियों का रक्षा व्यय “लक्ष्यों को पूरा नहीं करेगा”, तो अमेरिका के नाटो से हटने की “निश्चित” संभावना रहेगी।
सैन्य खर्च में वृद्धि करना एक ऐसी बात है, जिसे डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये अपने पहले कार्यकाल से ही यूरोप से करने के लिए कह रहे हैं। इस आवश्यकता को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से 2 फीसदी ऊपर की प्रारंभिक “नाटो आधार रेखा” से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया गया है, जिसका उल्लेख हाल के महीनों में अकसर किया जाता रहा है। वहीं, खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय व वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य नेताओं को बड़े पैमाने पर कटौती योजना तैयार करने का आदेश दिया है कि अगले पांच वर्षों में अमेरिका में प्रत्येक वर्ष रक्षा बजट में 8 प्रतिशत की कटौती करने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रम्प ने यहां तक कहा था कि वह अमेरिकी रक्षा खर्च में आधी कटौती कर सकते हैं।
(CRI)