मार्क कार्नी ने 9 मार्च को कहा कि अमेरिका कनाडा के “संसाधनों, पानी, भूमि और देश” पर लालच रखता है। बता दें कि कार्नी कनाडा के नए प्रधान मंत्री बनने वाले हैं।
उस दिन, कार्नी को भारी बहुमत से कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का नया नेता चुना गया। अपने विजय भाषण में कार्नी ने कहा कि अमेरिका कनाडा के संसाधनों, पानी, भूमि और यहां तक कि देश पर भी लालच रखता है। अगर वह इसमें सफल हो गया, तो वह हमारे जीवन को नष्ट कर देगा।
कार्नी ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के विरुद्ध जवाबी शुल्क जारी रखेगी। कनाडा को एकजुट होना चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सफल नहीं होने देना चाहिए।
कार्नी ने कहा कि कनाडाई जानते हैं कि नए ख़तरों का जवाब देने के लिए नए विचारों और नई योजनाओं की आवश्यकता होती है। कनाडा सरकार एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी, विश्वसनीय साझेदारों के साथ नए व्यापारिक सम्बंध स्थापित करेगी तथा सुरक्षित सीमा सुनिश्चित करेगी।
लिबरल पार्टी के चुने गए नए नेता कार्नी, वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के स्थान पर कनाडा के प्रधानमंत्री बनेंगे तथा एक नया मंत्रिमंडल गठित करेंगे।
(CRI)