जी7 के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में चीन सम्बंधी मुद्दों से चीन पर कलंक लगाये जाने के सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि जी7 के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के संयुक्त बयान और सम्बंधित घोषणा ने तथ्यों की उपेक्षा कर काले और सफेद को पलटकर चीन पर कलंक लगाया और चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया। चीन इस पर कड़ा असंतोष व्यक्त करता है और इस का डटकर विरोध करता है।
प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान सवाल चीन के केंद्रीय हितों का केंद्र है, जिस पर किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जाती है। दक्षिण चीन सागर की वर्तमान स्थिति आम तौर पर स्थिर है और जहाज़रानी व उड़ान की मुक्ति का कोई सवाल नहीं है। चीन यूक्रेन सवाल पर हमेशा शांति बढ़ाने की कोशिश करता है। चीन ने मुठभेड़ में किसी भी पक्ष को घातक हथियार प्रदान नहीं किया।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहते हुए रक्षात्मक प्रतिरक्षा नीति का पालन करता है।
(CRI)