चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संवाददाता के अनुसार, स्थानीय समय पर 27 मार्च की सुबह, उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में इजरायली बमबारी में हमास के प्रवक्ता अब्दुल-लतीफ कानवा की मौत हो गई ।
18 मार्च को जब से इज़रायली सेना ने गाजा पट्टी में अपना सैन्य अभियान पुनः शुरू किया है, तब से महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं। इज़रायली सैन्य अभियानों में हमास के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए, जिनमें हमास राजनीतिक ब्यूरो के कई सदस्य भी शामिल हैं।