10 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हालिया टैरिफ नीति पर तीखी प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने घोषणा की थी कि वे उन देशों पर अतिरिक्त टैरिफ 90 दिनों तक नहीं लगाएंगे जो जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने चीन के खिलाफ टैरिफ को 125 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कही।
इस पर लिन च्येन ने साफ कहा कि चीन अपनी जनता के जायज हितों को किसी भी कीमत पर कुर्बान नहीं होने देगा। उन्होंने यह भी जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक नियमों को नष्ट करने या बहुपक्षीय व्यवस्था को कमजोर करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि शुल्क युद्ध या व्यापार युद्ध से कोई भी पक्ष जीत नहीं सकता। चीन की इच्छा इस तरह के किसी भी युद्ध में शामिल होने की नहीं है, लेकिन अगर इसे मजबूर किया गया तो वह पीछे हटने वाला भी नहीं है। लिन च्येन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका शुल्क युद्ध या व्यापार युद्ध को आगे बढ़ाने पर अड़ा रहा, तो चीन आखिरी दम तक इसका जवाब देता रहेगा। CRI