पाकिस्तानी प्रधान मंत्री कार्यालय ने 24 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि भारत ने पर्यटकों पर हमले की घटना को लेकर पाकिस्तान को निशाना बनाकर कानूनी प्रमाण के बिना गैर जिम्मेदार श्रृंखलात्मक कदम उठाये। पाकिस्तान भारत के प्रति सिलसिलेवार जवाबी कार्रवाइयां करेगा।
बयान में कहा गया कि प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ ने उस दिन राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी। पाक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने इस घटना में पर्यटकों की जान के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि पाक किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। भारत विश्वसनीय जांच और ठोस प्रमाण के अभाव में इस घटना को पाकिस्तान से जोड़ने की कोशिश कर रहा है, जो जल्दबाजी, अविवेकतापूर्ण और अतार्किक है।
बयान में कहा गया कि पाक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने वाघा सीमा पोर्ट बंद करने, भारतीय नागरिकों के लिए जारी किये गये कुछ वीजा रद्द करने, पाक स्थित भारतीय दूतावास के सैन्य राजनयिक अप्रिय घोषित करने, भारतीय एयरलाइंस के लिए आकाश बंद करने और अस्थाई तौर पर भारत के साथ सभी व्यापार स्थगित करने का फैसला किया है । CRI