चीन के दक्षिण चीन सागर के बारे में फिलीपींस स्थित अमेरिकी राजदूत द्वारा किये गए बयान के जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 23 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर देकर अमेरिका को सलाह दी कि वह दक्षिण चीन सागर में परेशानी पैदा करने के लिए फिलीपींस का उपयोग न करे और दक्षिण चीन सागर की शांति और सौहार्द को कमजोर न करे।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि फिलीपींस ने चीन के आग्रह को नज़रअंदाज करते हुए कई बार अपने सैन्यकर्मियों को चीन के नानशा द्वीप समूह में सैंडी के (Sandy Cay) रीफ पर अवैध रूप से उतरने के लिए भेजा। यह चीन की संप्रभुता और दक्षिण चीन सागर में विभिन्न पक्षों के आचरण पर घोषणा का गंभीर उल्लंघन है। चीन द्वारा आवश्यक कदम उठाया जाना वैध एवं कानूनी है। फिलीपींस को तुरंत अपनी उकसावे वाली कार्यवाहियां बंद कर देनी चाहिए, अन्यथा चीन कड़ा जवाब देगा। CRI