सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी इतिहास और साहित्य अध्ययन संस्थान से संपादित प्रतिभा कार्य पर शी चिनफिंग के व्याखान के सार पर हाल ही में केंद्रीय साहित्य प्रेस द्वारा पुस्तक प्रकाशित की गयी ।

इस पुस्तक में सात विशेष मुद्दों पर व्याख्यान के विषय शामिल हैं ,जो दिसंबर 2012 से मार्च 2024 तक शी चिनफिंग के 110 से अधिक अहम भाषण ,रिपोर्ट ,निर्देश ,बधाई व जवाबी पत्र से चुने गये हैं ।उनमें से कुछ विषय पहली बार सार्वजनिक किये गये ।

गौरतलब है कि 18वीं सीपीसी कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग ने प्रतिभा कार्य पर सिलसिलेवार महत्वपूर्ण भाषण दिये ,जो चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश के निर्माण और महान राष्ट्रीय पुनरुत्थान कार्य के लिए प्रतिभाओं का आधार डालने के लिए अत्यंत महत्व रखते हैं ।

(CRI)

प्रतिक्रिया

सम्बन्धित खवर

ताजा समाचार

लोकप्रिय